लोगों ने कहा, ये कुछ नहीं कर पाएगी पढ़ा-लिखाकर कोई फायदा नहीं !

लोगों ने कहा, ये कुछ नहीं कर पाएगी पढ़ा-लिखाकर कोई फायदा नहीं। आज वही नूर सिर्फ 23 साल की उम्र में कॉरपोरेट जॉब के साथ ही अपना बिजनेस भी संभाल रही हैं। बचपन से Locomotor Disability से लड़ते हुए ऐसी बातें सुनना नूर के लिए आम था Physical Appearance में नूर अपनी उम्र के दूसरे बच्चों से अलग थीं पर उनका जज्बा खास था। स्कूल, कॉलेज से लेकर Public places तक उन्होंने लोगों की अजीब नजरों का सामना किया परिवार के सपोर्ट और अपने हौसले से नूर ने B.com की पढ़ाई पूरी की। साल 2021 में Online Clothing Business शुरु किया ‘Comfo By Noor’ वह भी इंटर्नशिप में मिले Stipend के पैसों से । Financial Challenges के बाद भी दिन-रात मेहनत करके नूर ने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया और आज वह एक सफल Business Owner हैं। मुश्किलों को हराकरDisability के तानों से लड़कर अपना मकाम हासिल करने वाली नूर हम सबके लिए मिसाल हैं ।

यह कहानी सिर्फ नूर की नहीं, बल्कि उन सभी लोगों की है जो समाज की सीमाओं को तोड़कर अपने सपनों को हकीकत बनाते हैं। नूर ने साबित किया कि हौसला और मेहनत हो तो कोई भी कमी इंसान को पीछे नहीं रोक सकती। आज वह न सिर्फ अपने पैरों पर खड़ी हैं, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।

नूर का मानना है कि सफलता सिर्फ ऊँचाई पर पहुँचने का नाम नहीं, बल्कि हर गिरावट के बाद फिर से खड़े होने की ताकत है। उन्होंने अपनी Disability को अपनी पहचान नहीं बनने दिया, बल्कि उसे अपनी Strength में बदल दिया।

अब नूर ‘Comfo By Noor’ के जरिए उन लोगों को भी रोजगार का मौका दे रही हैं, जो किसी न किसी वजह से समाज से दूर रह गए थे। उनका सपना है कि एक दिन उनका ब्रांड देशभर में जाना जाए और लोग यह समझें कि असली खूबसूरती इंसान के हौसले में होती है, न कि उसकी शक्ल या शारीरिक क्षमता में।

नूर की यह यात्रा हमें सिखाती है कि अगर दिल में जुनून हो, तो रास्ते खुद बन जाते हैं — बस जरूरत है खुद पर भरोसा करने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Interested? Let's talk now!


    This will close in 0 seconds